घर में कितना गोल्ड हम रख सकते हैं जिससे इनकम टैक्स का कोई लफड़ा न हो तो गोल्ड के मामले में जो नियम है उनके बारे में जानेंगे साथ ही घर में हम कितना गोल्ड और कैश रख सके है वो भी आपको बताएंगे
सबसे पहले बात करते हैं गोल्ड की गोल्ड दो तरीके का होता है जब आप गोल्ड लेकर आते तो एक तो आप बिल के साथ लेके आते हैं यानी आपने बिल ले लिया आप बिल में जो भी टैक्स वगैरा वो भी आपने पे कर दिया और एक होता है बिना का गोल्ड आपके पास कोई बिल नहीं होता
आपके पास जो गोल्ड है अगर आपके पास उसका बिल बिल है तो आप अपने पास कितना भी गोल्ड रख सके है क्योंकि आपने गोल्ड खरीदते समय बिल के साथ उसका टैक्स भी पे कर दिया लेकिन अगर आपके पास आपने जो गोल्ड खरीदा है उसका बिल नहीं है तो यहां पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग नियम है सीबीडीटी के अकॉर्डिंग अगर आप एक पुरुष है तो चाहे आप मैरिड है चाहे आप अनमैरिड बिना बिल के सिर्फ 100 ग्राम गोल्ड अपने घर पे रख सकते हैं कोई प्रॉब्लम नहीं होगी लेकिन आप एक महिला है तो बिना बिल के गोल्ड की लिमिट है वो मैरिड वूमेन के लिए 500 ग्राम है और अनमैरिड वूमेन के लिए 250 ग्राम है अगर आप मैरिड वूमेन है तो आप बिना बिल के 500 ग्राम गोल्ड रखें कोई दिक्कत नहीं है
अगर आपके पास जो गोल्ड है उसका बिल है तो आप कितना भी गोल्ड रख सकते तो उसके कोई भी लिमिट नहीं है आप चाहे जितना गोल्ड अपने घर पर रखें लेकिन उसका बिल आपके पास होना चाहिए क्योंकि जब आप बिल लेंगे तो आपको टैक्स पे करना पड़ेगा वो आप टैक्स पे कर चुके हैं
बात आई है की आपके पास बिल नहीं है तो कितना गोल्ड हम घर पर रख सकते हैं तो यहां पर पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग नियम है सीबीडीटी के अकॉर्डिंग अगर आप एक पुरुष है तो चाहे आप मैरिड है चाहे आप अनमैरिड बिना बिल के सिर्फ 100 ग्राम गोल्ड अपने घर पे रख सकते हैं कोई प्रॉब्लम आपको नहीं है लेकिन आप एक महिला है तो बिना बिल के गोल्ड की लिमिट है वो मैरिड वूमेन के लिए 500 ग्राम है और अनमैरिड वूमेन के लिए 250 ग्राम है अगर आप मैरिड वूमेन है तो आप बिना बिल के 500 ग्राम गोल्ड रखें कोई दिक्कत नहीं है
अगर आपके घर पर इनकम टैक्स ऑफिसर आते है और आपके पास बिना बिल के का गोल्ड लिमिट से ज्यादा पाया जाता है तो आप पर क्या के पेनल्टी आपके ऊपर लगेगी तो इसका जो क्षेत्र है वो है वन वन फाइव बी बी आई इस क्षेत्र के अनुसार जो भी आपका नडिस्क्लोज्ड गोल्ड है जिसका बिल आपके पास नहीं है और लिमिट से ज्यादा है उसपे 60% तो टैक्स लगेगा प्लस 25% सर चार्ज लगेगा प्लस 4% एचएससी लगेगा प्लस 10% पेनल्टी लगेगी ऑन टैक्स
मान लीजिए आपके घर पर बिना बिल 1 करोड़ का गोल्ड लिमिट से ज्यादा मिला है तो एक करोड़ का गोल्ड मिला तो उस पर 60% टैक्स यानी ₹60 लाख तो टैक्स हो गया प्लस 25% हो गया आपका सरचार्ज यानी की 25 लाख रुपए वो हो गया 60 लाख इसके अलावा 4% यानी की 400000 एचएससी लगेगा और 10% आपसे पेनल्टी ले ली जाएगी, टैक्स पर जो ₹7 लाख आपका टैक्स लगा है उस पर 10% पेनल्टी यानी ₹600000 और प्लस कर लो तो इतना पैसे मैं आपको जो है पेनल्टी भुगतना पड़ेगा और अगर आप यह यह पेनल्टी नही देंगे तो आपको जेल भी हो सकती है और उसकी जो मैक्सिमम सजा है वो 10 साल की हो सकती है
अब बात करते है कैश के मामले में, कैश की जहां तक बात है तो नियम ये कहता है इनकम टैक्स के भाई अगर आप इनकम टैक्स वगैरा भरते है तो आपके पास इनकम टैक्स का आपके पास हिसाब किताब है तो आप कितना भी कैश रखें कोई दिक्कत नहीं है अगर इनकम टैक्स आपके घर आ भी जाती है और मान लो 5 करोड़ मिल जाता है तो आपके पास 5 करोड़ का हिसाब होना चाहिए की एक वैलिड सोर्स से आपके पास ये पैसा आया है और ये पैसा आपने इस वजह से घर पर रखा है और इसका जो ब्यूरो है वो आपने आइटीआर वगैरा में दे रखा है मान लीजिए आपका कोई बड़ा बिज़नेस में कैश फ्लो ज्यादा होता तो आप रख सकते हैं कोई दिक्कत नहीं है लेकिन मान लीजिए आप आइटीआर नहीं भरते है और कहीं कोई डिस्क्लोजर कर नहीं रखा और आपके घर पे कैश मिल जाता है तो वहां पर आपको 37% तक की पेनल्टी देनी पड़ सकती है