अगर आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए तो कौन सी ऐसी बैंक है जिनके क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं आसानी से और इनके क्रेडिट कार्ड ज्यादा पॉपुलर भी होते हैं और ज्यादा बढ़िया भी होते हैं कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि वो कौन सी बेस्ट बैंक है जो अच्छे क्रेडिट कार्ड आपको प्रोवाइड करती है
जब भी क्रेडिट कार्ड की बात होती है तो यहां पे एक एक चीज हमको जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि हम क्रेडिट कार्ड एक्चुअल में कैसे चूज कर रहे हैं,
क्योंकि किसी को क्रेडिट कार्ड में हो सकता है कि फ्यूल भरवाने पे आपको ज्यादा बेनिफिट मिले किसी में आपको मूवी टिकट बुक करने में ज्यादा बेनिफिट मिले कोई क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री हो सकता है किसी क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज ज्यादा मिल सकते हैं किसी में रेलवे लाउंज ज्यादा मिल सकते हैं किसी में ट्रेवल बेनिफिट ज्यादा मिलते हैं किसी में ऑनलाइन ई-कॉमर्स से आप शॉपिंग करोगे तो आपको ज्यादा रिवॉर्ड या ज्यादा कैशबैक मिल सकते हैं
आप अपनी जरूरत के हिसाब से अपना क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करें कि आपकी जरूरत क्या है अगर आप बहुत ज्यादा ट्रेवल करते हो तो आप वो कार्ड चुने जिसमें ट्रेवल बेनिफिट ज्यादा है या फिर आप इंटरनेशनल वगैरह कहीं जाते हैं तो आप वो चुने जिसमें इंटरनेशनल लाउंज आपको मिल जाए या आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स पर ज्यादा शॉपिंग करते हो तो आप वो वाला कार्ड चुने जिसपे आपको ज्यादा रिवॉर्ड मिले और आपको फ्यूल ज्यादा भरवाते है तो आप वो वाला चुन ले जिस पर आपको फ्यूल में ज्यादा बेनिफिट हो लेकिन हम बात करें कि कौन सी वो बैंक है जिनके क्रेडिट कार्ड ज्यादा बढ़िया है और अच्छे क्रेडिट कार्ड वो प्रोवाइड करती है
हम जिसने भी बैंक के क्रेडिट कार्ड की बात करेंगे उनके लिंक भी आपको मिल जाएंगे जिससे आप आसानी से इन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है
Best Bank for Credit Card in India
Axis Bank Credit Card
एक्सिस बैंक के काफी सारे क्रेडिट कार्ड बहुत ज्यादा पॉपुलर है और आपको हर कैटेगरी के हर सेगमेंट के हर बेनिफिट के आपको क्रेडिट कार्ड यहां पे मिल जाएंगे इसके अलावा कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी मिल जाएंगे जिनमें आपको हर तरह के बेनिफिट मिलेंगे चाहे वो मूवी बेनिफिट हो चाहे वो लाउंज बेनिफिट हो चाहे वो रेलवे लांच बेनिफिट हो चाहे वो रिवॉर्ड हो हर तरह के बेनिफिट आपको मिल जाएंगे
एक्सिस बैंक के कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड की अगर बात करें तो एक्सिस के क्रेडिट कार्ड बहुत पॉपुलर है एक्सिस का माजन क्रेडिट कार्ड बहुत पॉपुलर है एक्सिस का एक वाओ करके आता है एक्सिस इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड भी बहुत बढ़िया है इसके अलावा एक्सिस का रिवार्ड्स क्रेडिट कार्ड है
HDFC Bank Credit Card
ये बैंक भारत की टॉप बैंक में से एक है इनमें से भी बहुत सारे कार्ड आपको लाइफ टाइम फ्री ऑफर के साथ भी मिल जाएंगे कार्ड इजली अप्रूव हो जाते हैं ये क्रेडिट कार्ड काफी पॉपुलर है हर जगह काम आते हैं और इनका भी अगर देखें तो क्रेडिट कार्ड का जो सेगमेंट है उसकी काफी बड़ी रेंज है मतलब हर सेगमेंट के क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएंगे
State Bank of India Credit Card
एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इसके जो क्रेडिट कार्ड है वो भी काफी ज्यादा पॉपुलर है इनके क्रेडिट कार्ड की अगर बात करें तो मोस्टली अगर जॉइनिंग और एनुअल फीस की बात करें तो 499 प्लस के आसपास होती है इनके जो सिंपली क्लिक है सिंपली सेव है ये कार्ड काफी पॉपुलर है इसके अलावा प्रीमियम किस्म के एसबीआई के एलिट कार्ड है और भी एसबीआई के बहुत सारे कार्ड आते हैं एसबीआई कैशबैक कार्ड आता है
एसबीआई के क्रेडिट कार्ड पॉपुलर तो है ही और सबसे बड़ी बात यह है कि इस बैंक में भी काफी सारे अलग-अलग सेगमेंट के आपको क्रेडिट कार्ड मिलते हैं
IDFC Bank Credit Card
आईडीएफसी बैंक क्रेडिट का, ये बैंक अभी काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है लेकिन इसके कार्ड पहले कुछ-कुछ रीजन में मिलते थे लेकिन अभी हर जगह इसकी भी ब्रांच खुल गई है आईडीएफसी बैंक की खासियत ये है कि आईडीएफसी बैंक के पास इतने कार्ड है मतलब बहुत सारे कार्ड है अगर आपका सिविल स्कोर कुछ है ही नहीं तो आप मतलब ये मानो एफडी करके भी आईडीएफसी के क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं
इसके अलावा आईडीएफसी के जितने भी क्रेडिट कार्ड होते हैं वो लाइफ टाइम मोस्टली फ्री होते हैं इसके भी आईडीएफसी क्लासिक कार्ड हो गया, आईडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड हो गया, आईडीएफसी का वेल्थ कार्ड हो गया
आईडीएफसी के पास इतने सारे क्रेडिट कार्ड है और सब मोस्टली लाइफ टाइम फ्री है और अगर आप बेनिफिट की बात करोगे तो ये मल्टीपल बेनिफिट के साथ आते हैं यानी आपको लाउच एक्सेस भी मिल जाएगा रिवॉर्ड भी मिल जाएंगे ऑनलाइन रिवॉर्ड मिल जाएंगे ऑफलाइन रिवॉर्ड मिल जाएंगे और इनके क्रेडिट कार्ड भी अब इजली अप्रूव होने लग गए है
अब आपको ये तो पता चल ही गया कि कौन सी बैंक के क्रेडिट कार्ड बेस्ट होते है अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के लिए हमें दी हुई लिंक से आसानी से अप्लाई कर सकते है और कई तरह के बेनिफिट ले सकते है तो ये थी क्रेडिट कार्ड के लिए बेस्ट बैंक जिनके क्रेडिट कार्ड आप ले सकते है