अपना पहला Credit Card कौन सा ले | How to Choose Best Credit Card in India | Best Credit Cards

क्रेडिट कार्ड एक ऐसी चीज है जिसके बारे में आपको बताया जाएगा कि क्रेडिट कार्ड को कभी मत लेना और कभी इस्तेमाल मत करना वरना आप बर्बाद हो जाओगे और बहुत सारे लोग आपको ऐसे भी मिल जायेंगे कि देखो क्रेडिट कार्ड ले लो इसके बहुत बेनिफिट है बहुत फायदे हैं और आप कंफ्यूज हो जाते हो कि क्रेडिट कार्ड सच में फायदे का सौदा है या नुकसान का सौदा है

क्रेडिट कार्ड के बारे में एक सीधी सी बात है कि अगर आपको क्रेडिट कार्ड यूज करने का सही तरीका नहीं पता और कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको लेना है यह नहीं पता तो 100% क्रेडिट कार्ड से बड़ा दुश्मन आपका कोई हो नहीं सकता और यह आपको सच में ये आपके पैसे बर्बाद कर सकता है क्रेडिट के ट्रैप में फंसा सकता है लेकिन अगर आपको यह नॉलेज है कि कौन सा क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेस्ट है और उस क्रेडिट कार्ड को यूज करने का सही तरीका क्या है तो फिर ये आपका लिए फायदे का सौदा बन सकता है और आपके बहुत सारे पैसे की बचत कर सकता है

आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हो तो कौन-कौन सी बातें आपको ध्यान में रखनी चाहिए आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड जब पहला तो एक चीज तो क्लियर हो गई होगी अब तक कि क्रेडिट कार्ड आपके लिए बेनिफिट बन सकता है अगर आपने एक सही क्रेडिट कार्ड चुन लिया और उसको सही तरीके से यूज करना भी आ गया तो हम कौन-कौन से फैक्टर को कंसीडर करें जब एक क्रेडिट कार्ड ले तो

मार्केट में आपको कई तरह के क्रेडिट कार्ड मिल जायेंगे एक क्रेडिट कार्ड होता है लाइफ टाइम फ्री, अब ये लाइफ टाइम फ्री के चक्कर में लोगों को लगता है लाइफ टाइम फ्री है ले लेते है कुछ पैसा नहीं देना लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है लाइफ टाइम फ्री का मतलब ये जरूर है कि आपको एक कार्ड दे दिया ये लाइफ टाइम फ्री है इसमें ना तो कोई जॉइनिंग फीस लगेगी और ना ही कोई एनुअल फीस लगेगी

दूसरी तरीके के कार्ड आते है इसमें आपकी फीस भी लगेगी थोड़ी बहुत और अगर आप इतना रुपये इन क्रेडिट कार्ड से खर्च कर दोगे एक साल के अंदर तो जो एनुअल फीस आपकी लगने वाली है वो भी माफ हो जाती है और जो जॉइनिंग फीस आपसे पहले ले रहे हैं उसके बदले आपको कोई ऑफर दे देंगे या तो कोई गिफ्ट कार्ड दे देंगे या तो कोई रिवॉर्ड दे देंगे एक होते हैं सुपर प्रीमियम कार्ड जिनकी फीस काफी मोटी होती है जैसे 10000 एनुअली, 20000 एनुअली वो भी काफी अच्छे कार्ड होते हैं

आपको यहां पे ये कंफ्यूजन जरूर होगी कि हम कौन से कार्ड ले तो आपको पहली बार में तो ये समझ आएगा कि लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं लाइफ टाइम फ्री है कोई चक्कर ही नहीं लेकिन ऐसा नहीं है देखिए हर क्रेडिट कार्ड के अपने-अपने फायदे सबके अपने-अपने ऑफर है सब पे अलग-अलग तरह के फीचर और बेनिफिट्स मिलते हैं चाहे वो लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हो चाहे वो पैसे वाले क्रेडिट कार्ड हो चाहे वो फिर सुपर प्रीमियम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड हो

यहां पे जो सबसे बड़ा फार्मूला है क्रेडिट कार्ड को चुनते वक्त वो आप ध्यान में रखें कि जो आपका जीवन है उसको क्रेडिट कार्ड पर डिपेंड न करें बल्कि क्रेडिट कार्ड को अपने जीवन के अंदर डालिए कि मैं जो लाइफ स्टाइल जीता हूं उसमें कौन सा क्रेडिट कार्ड मेरी मदद कर सकता है मेरे को फायदा करा सकता है कभी भी ऐसा मत करो कि इस क्रेडिट कार्ड में बहुत बेनिफिट है आपने ले लिया और अब आप अपनी लाइफ को ही चेंज कर दो उस क्रेडिट कार्ड पर डिपेंड होगे

अब क्या करना है तो आप अपनी लाइफ स्टाइल देखो कि को एक्चुअल में क्रेडिट कार्ड की रिक्वायरमेंट कहां-कहां पड़ती है जैसे मान लो मैं बहुत घूमता हूं और बहुत ट्रेवल करता हूं चाहे वो नेशनल हो चाहे इंटरनेशनल हो तो मेरे को एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना है जिसमें ट्रेवल बेनिफिट ज्यादा हो अब ट्रेवल बेनिफिट क्या-क्या हो सकते हैं जैसे में एयरपोर्ट पर जाता हूं तो वहां पे लाउंज कितने मुझे फ्री मिल जाएंगे क्योंकि वहां पे मेरे को लाउंज में अगर मुझे खाना मिलेगा तो बहुत बढ़िया है तो मेरे को ऐसा कार्ड कंसीडर करना है ट्रेवल के लिए कि मेरे को एयरपोर्ट के लांज फ्री मिल जाए इसके अलावा अगर मैं रेलवे से सफर करता हूं तो मेरे को रेलवे में जो सरचार्ज लगता है मान लो मैं रेलवे से अगर बुक करूं तो जो सरचार्ज है वो मेरा माफ हो जाए या रेलवे पे भी आजकल लाउंज है वो मुझको फ्री मिल जाए या अगर मैं इंटरनेशनल सफर करता हूं तो रेलवे फॉरेक्स मार्कअप है उसके अंदर मैं किसी भी देश की करेंसी में पैसे अगर स्पेंड करूं तो मेरे पर कोई फॉरेक्स मार्कअप ना लगे हो गया आपका एक फायदा अगर मान लो आपने ऐसा ही कोई कार्ड ले लिया जब तो आपके लिए बेनिफिट्स वाली बात है कि आप ट्रेवल बहुत करते हो और आपने कार्ड भी ऐसे ही ले लिया

लेकिन अगर आपको लगता है कि नहीं मैं तो ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ज्यादा करता हूं ऑनलाइन शॉपिंग तो मैं करता रहता हूं मूवीज बहुत देखता हूं तो फिर आप ऐसा कार्ड ले जिसमें ईकॉमर्स और ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा हो या कहीं रेस्टोरेंट में आप खाना खाने जा रहे हो वहां पे आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा हो या मूवी बुक कर रहे हो वहां पे आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल मिल रहा हो कुल मिला के क्रेडिट कार्ड जो है वो आपकी लाइफ में कितने काम आएंगे उसके हिसाब से आप कार्ड चुनो, कार्ड के फीचर देख के अपनी लाइफ को चेंज मत करो वरना आप प्रॉब्लम में फंस जाओगे

अब लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ले या फिर पैसे वाला ले या फिर सुपर प्रीमियम ले तो इसमें देखो एक सीधा सा सिस्टम है कि अगर मान लीजिए कोई सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है उसकी एक साल की फीस ₹100000 है यानी ₹100000 आपको फीस देनी पड़ेगी हर साल तो आप ये देखें कि इसमें जो बेनिफिट आपको दिए जा रहे हैं अब ऐसा तो है नहीं कि आप से ये इतने पैसे ले रहे तो कुछ बेनिफिट नहीं देंगे बेनिफिट भी देंगे वो आपको दुनिया भर के बेनिफिट दे सकते हैं कि 4x मार्कअप मिलेगा आप एटीएम से कैश विड्रोल कर पाओगे उसमें आपको चार्जेज नहीं लगेगा या फिर आपको इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज अनलिमिटेड मिलेगा डोमेस्टिक अनलिमिटेड मिलेगा रेलवे लाउंज मिलेगा या फिर आपको गोल्फ राउंड मिल जाएगा मतलब दुनिया भर के वो बेनिफिट आपको बता देंगे

अब आप देखें कि जितने भी बेनिफिट इस कार्ड में बता रहे हैं बैंक वाले या कार्ड प्रोवाइडर क्या ये बेनिफिट मेरे को लाइफ काम आएंगे अगर आपको लगता है कि मेरे को काम आएंगे और मैं बेनिफिट इतना उठा लूंगा इस से कि जो ₹100000 मैं दूंगा वो मुझे भारी नहीं लगेगा मुझे लगेगा भैया ₹100000 देके मैंने काफी ज्यादा तो फायदा ही उठा लिया अगर आपको लगे कि आप ऐसा कर सकते हो अपनी लाइफ में तब तो आप सुपर प्रीमियम कार्ड ले लो वो आपके लिए फिर महंगा नहीं है भले ही ₹100000 फीस ज्यादा है लेकिन वो आपके लिए महंगा नहीं है क्योंकि उसने आपको जो है सारा का सारा बेनिफिट दे दिया लेकिन मान लो आपको इन बेनिफिट का कोई फायदा ही नहीं हो रहा आपको लगता है मैं न तो घूमने जाता हूं ना ये करता हूं या वो करता हूं ₹100000 ऐसे ही जा रहे हैं तो फिर वो आपके लिए हंगा पड़गा

अब आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड चाहिए तो ऐसा नहीं की लाइफ टाइम फ्री मिल रहा है तो 10-20 कार्ड ले लो ऐसा नहीं है आप ये देखो कि जो लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है उसमें जो बेनिफिट मिल रहे हैं वो आपके काम के हैं क्या, अगर वो आपके काम के तो फिर आप लाइफ टाइम फ्री ले लो यानी कुल मिला के बात है कि आप चाहे पैसे वाला लो लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड लो अगर उसके बेनिफिट आप ले सकते हो कि उसकी फीस पे करना आपको भारी ना पड़े तब तो आप पैसे वाला कार्ड रख सकते हो आपके लिए कोई दिक्कत वाली बात नहीं है

अगर आप छोटी-मोटी ऑनलाइन शॉपिंग करते हो ज्यादा कुछ करते नहीं हो तो फिर कोई लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ले लो जिसमें छोटे-मोटे जो है ऑफर मिल जाए या अगर आपको लगता है कि भैया देखो मैं ऐसा व्यक्ति हूं कि मैं हो सकता है कभी शॉपिंग कर लूं कभी ना करूं कुछ फिक्स नहीं है एक साल में कितनी करता हूं ना मेरे को ये पता है कि मैं कभी ट्रेवल करूंगा कभी नहीं करूंगा मेरा कुछ भी फिक्स नहीं है तो आप ज्यादा से ज्यादा तीन कार्ड ले सकते हो और ये भी लाइफ टाइम फ्री ले लो जैसे कुछ ऐसे लाइफटाइम फ्री कार्ड आते हैं जिनमे आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने पे काफी ज्यादा अच्छे ऑफर मिल जाते हैं तो एक वो ले लो कुछ ऐसे कार्ड आते हैं जिनमें ट्रेवल बेनिफिट मिल जाता है लेकिन वो लाइफ टाइम फ्री होते हैं एक वो ले लो और तीसरा एक ऐसा ले लो जिस पे भैया जो डाइनिंग बेनिफिट्स होते हैं वो अच्छे मिल जाते हैं मूवी वगैरह बुक करते हो आप उसके अच्छे ऑफर मिल जाते हैं थोड़े रेस्टोरेंट पे ऑफर मिल जाएंगे

आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेनिफिट देखकर क्रेडिट कार्ड ले क्योंकि क्रेडिट कार्ड वाले आपको इतने ऑफर दिखा दिखा के ऐसे घुमा देंगे की आप उनके किसी भी क्रेडिट कार्ड को ले लो जिसमे उनका ज्यादा और आपका काम फायदा हो तो संभल कर पहले अपने बेनिफिट देखे

Leave a Comment